अयोध्या: सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 8 को बचाया गया, 4 लापता

By: Pinki Fri, 09 July 2021 5:38:53

अयोध्या: सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 8 को बचाया गया, 4 लापता

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बड़ा हादसा हो गया है। शुक्रवार दोपहर यहां प्रसिद्ध गुप्तार घाट पर सरयू में स्नान करते समय 12 लोग डूब गए हैं। लोगों की तलाश की जा रही है। जिनमें से 8 लोगों का रेसक्यू किया जा चुका है तो वहीं 4 की तलाश अभी भी जारी है। पता चला कि आगरा से चार परिवार के 15 लोग अयोध्या धाम घूमने आए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन का खुद एसएसपी शैलेश पांडे नेतृत्व कर रहे हैं। पता चला है कि गुप्तार घाट के आखरी छोर पर परिवार स्नान कर रहा था। पैर फिसलने के बाद सरयू के गहराई में 12 लोग चले गए।

uttar pradesh ayodhya,saryu river,people drowned

लोगों के डूबने की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस गोताखोर मौके पर रेस्क्यू कर रही है। वहीं हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जल पुलिस के साथ ही स्थानीय गोता खोरों की भी मदद ली जा रही है। सरयू में जलस्तर में बढ़ने के कारण बचाव में परेशानी आ रही है। पता चला है कि ये परिवार आगरा से अयोध्या धाम घूमने आया था। सभी थाना कैंट क्षेत्र में गुप्तार घाट में स्नान कर रहे थे। पूरा परिवार आगरा के सिकंदरा का निवासी बताया जा रहा है। परिवार के एक शख्स सतीश ने बताया कि चार परिवार दो गाड़ियों में आगरा से आए थे। इन लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद घाट पर बैठे थे। बारिश के कारण फिसलन थी। एक-एक कर सभी बहते चले गए।

अयोध्या के गुप्तार घाट पर 12 लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिये हैं। लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़े :

# UP Block President Election: लखीमपुर खीरी में महिला से बदसलूकी पर CM योगी का एक्शन, थाना अधिकारी और सीओ को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

# UP Block President Election: अखिलेश का पप्पू यादव को जवाब- हां हमसे न हो पाएगा, लेकिन 2022 में...

# UP Block President Election: पप्पू यादव ने सपा प्रमुख पर बोला हमला, कहा - 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा'

# यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई हिंसा को लेकर गरमाई राजनीति, सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर बोला हमला, ठहराया जिम्मेदार

# Zika Virus: मच्छर के काटने से होने वाली इस खतरनाक बीमारी का नहीं है कोई इलाज, जानें लक्षण और रोकथाम के उपाय

# मनाली में लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन ने दिखाई सख्ती; मास्क नहीं पहना तो होगी 8 दिनों की जेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com